welcome


विषय वास्तु

TAJA RACHNAYEN

Saturday, April 21, 2012

गज़ल - मूल मन्त्र


मूल मन्त्र

सबसे प्यारे प्यार किये जा
प्यार बाटकर यार जिए जा

हार मिली है तुझको जिनसे 
उनको कुछ उपहार दिए जा 

दुःख देते जो तुझको हर दिन 
सुख उनको हर बार दिए जा 

बीती बातें छोड़ के प्यारे 
कल पर कुछ विचार किये जा 

क्या होना है कल क्या जाने 
खुद को तू तैयार किये जा 

ना करना चाहे तू कुछ भी 
करने का इकरार किये जा 

करनी का फल पाना होगा 
लाख भले इनकार किये जा 









No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...