सुख दुःख
छत पर लेटे
अक्सर चंदा
देखता हूँ
मैं तुझे
घोर अंधकार से
तारों के साथ
जूझता पता हूँ
मैं तुझे
तेरा स्वरुप
हर रात
घटता हुआ
पाता हूँ मैं
और एक दिन
सिर्फ अंधकार से
तुझको घिरा
पाता हूँ मैं
तब आभास
होता है
चंदा तेरी
लाचारी का
लेकिन
धीरे-धीरे
नित्य
जब बढ़ता है
तेरा स्वरुप
तो वही अंधकार
मेरे छत के
कोने
में
छिपकर बैठ जाता है
और ख़ुशी से
देखता
जाता हूँ
मैं तुझे I
सुख दुःख
छत पर लेटे
अक्सर चंदा
देखता हूँ
मैं तुझेघोर अंधकार से
तारों के साथ
जूझता पता हूँ
मैं तुझे
तेरा स्वरुप
हर रात
घटता हुआ
पाता हूँ मैं
और एक दिन
सिर्फ अंधकार से
तुझको घिरा
पाता हूँ मैं
तब आभास
होता है
चंदा तेरी
लाचारी का
लेकिन
धीरे-धीरे
नित्य
जब बढ़ता है
तेरा स्वरुप
तो वही अंधकार
मेरे छत के
कोने में
छिपकर बैठ जाता है
और ख़ुशी से
देखता
जाता हूँ
मैं तुझे I
No comments:
Post a Comment