याद
जब तेरी याद आती है
याद आता है
तेरा मुस्कुराना,
मंद मंद हँसना
वो तेरा लजाना
और धीरे से तेरा
बल खाके गुजर जाना,
तेरी हर बात आँखों में घूम जाती है
जब तेरी याद आती है ......
याद आता है बहुत
वो तेरा मिलना,
मेरा हाथ थामे
तेरा साथ चलना,
वो तेरी चुनरी का लहराना
हवा से
बालों का बिखर जाना,
तेरे बदन की वो खुशबू
आज भी आ जाती है
जब तेरी याद आती है ....
जब तेरी याद आती है
याद आता है
तेरा मुस्कुराना,
मंद मंद हँसना
वो तेरा लजाना
और धीरे से तेरा
बल खाके गुजर जाना,
तेरी हर बात आँखों में घूम जाती है
जब तेरी याद आती है ......
याद आता है बहुत
वो तेरा मिलना,
मेरा हाथ थामे
तेरा साथ चलना,
वो तेरी चुनरी का लहराना
हवा से
बालों का बिखर जाना,
तेरे बदन की वो खुशबू
आज भी आ जाती है
जब तेरी याद आती है ....
No comments:
Post a Comment