welcome


विषय वास्तु

TAJA RACHNAYEN

Monday, May 14, 2012

याद

याद

जब तेरी याद आती है
याद आता है
तेरा मुस्कुराना,
मंद मंद 
हँसना  
वो तेरा लजाना
और धीरे से तेरा
बल खाके गुजर जाना,
तेरी हर बात आँखों में घूम जाती है
जब तेरी याद आती है ......
याद आता है बहुत
वो तेरा मिलना,
मेरा हाथ थामे
तेरा साथ चलना,
वो तेरी चुनरी का लहराना
हवा से
बालों का बिखर जाना,
तेरे बदन की वो खुशबू
आज भी आ जाती है
जब तेरी याद आती है ....

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...