देश है मेरा महान
इसकी न्यारी अपनी शान,
ये है हिंदुस्तान, ये है हिंदुस्तान .....
कोई भारत कह रहा
कोई कहता इंडिया,
सब है इसके नाम
ये है हिंदुस्तान.....ये है हिंदुस्तान....
रह रहे मिलकर सभी,
जाती धरम हो जो कोई
प्यार है सबके दिलो में,
भेद न करता कोई,
मिलके रहते मिलके करते, जो भी करना हमको काम
ये है हिंदुस्तान......ये है हिंदुस्तान....
पूजा कर ली मंदिरों में
प्रार्थना गिरजे में की,
गुरूद्वारे की गुरुबानी को
सुनने जाते है सभी,
मस्जिदों में करने सजदा, सुनके जाते है अजान
ये है हिदुस्तान....ये है हिदुस्तान....
भगत सिंह की ये धरा
है चन्द्र शेखर की जमीं,
सुखदेव,अशफाक ने अपनी
जान हसकर दी यहीं,
उन शहीदों पर रहेगा, उम्र भर हमको गुमान
ये है हिन्दुस्तान....ये है हिदुस्तान....
No comments:
Post a Comment