welcome


विषय वास्तु

TAJA RACHNAYEN

Saturday, October 06, 2012

-::: सोलह आना सच :::-





मैंने जो कुछ जाना है
सबको आज बताना है
दुःख बाटे आधा हो जाता 
अपने दुःख हलका कर लो 
सुख बाटे दूना हो जाता 
जीवन को सुख से भर लो,
सुख दुःख बाटो प्यार करो सब,
सुख दुःख सब पर आना है,
मिलकर हमें बिताना है 

सुख दुःख सच्चे साथी है
दीप है सुख दुःख बाती है 
कौन जगत में ऐसा है 
जिसने दुःख न देखा है 
इसीलिए मैं कहता हूँ 
सोचो हर अच्छा कल हो 
रह तैयार बुरे पल को 
जाने कल क्या आना है 
कल को किसने जाना है.

झूठ   बोलकर काम  किया
कम तोला दूना दाम लिया
रिश्वत लेकर नोट कमाए 
सोना चांदी घर पर लाए,
धन को पाकर क्या पाएगा 
क्या लेकर आखिर जाएगा 
खाली हाथ ही आए थे हम 
खाली हाथ ही जाना है 
यह सच सोलह आना है....
यह सच सोलह आना है....

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...